नंदा नगर मै हेमा ने संभाली कुर्सी, ली पद व गोपनीयता की शपत
नंदा नगर मै प्रमुख का शपत ग्रहण समारोह

नंदा नगर (घाट)
नंदा नगर घाट मै बुधवार को क्षेत्र पंचायत का शपत ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिस मै सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रमुख,जेष्ट प्रमुख व कनिष्ट प्रमुख ने अपने पद् व गोपनीयता की शपत् ली
विकास खंड सभागार मै आयोजित शपत ग्रहण समारोह मै मुख्य कृषि अधिकारी जे पी तिवारी शपत ग्रहण नामित अधिकारी. ने प्रमुख हेमा नेगी, जेष्ट प्रमुख हीरा सिंह व कनिष्ट प्रमुख युधबीर सिंह को शपत दिलाई गयी तत पश्चयात सदन मै उपस्थित सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपत दिलाई गयी नव निर्वाचित प्रमुख हेमा नेगी ने सभी बी डी सी सदस्यों से मिलकर विकास खंड के विकास मै सहयोग की अपेक्षा की उन्हीने कहा कि विकास खंड नंदा नगर हर क्षेत्र मै पिछड़ा है हमारे सड़क,पेयजल,शिक्षा ,स्वास्थ सहित हर गाव के विकास की योजनाओ पर कार्य करना है। मुख्या अतिथि प्रदेश सरकार मै दर्जाधारी हरक सिंह नेगी ने कहा कि सरकार हमेशा विकास को ही प्राथमिकता देती है ओर विकास खंड के विकास मै प्रदेश सरकार हर सम्भव मद्त करेगी । इस मैके पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार , जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र नेगी , पंचायत सदस्य भगवती देवी, पूर्व प्रमुख करण सिंह बी डी सी सदस्य गोविंद सिंह ,हरी सिंह भंडारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


