नशे भी उपद्रव मचाने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत मै

बद्रीनाथ –
बुधवार रात्रि मै थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस को सूचना मिली कि पंडा मोहल्ला, श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में एक व्यक्ति शराब के नशे में उत्पात मचाकर स्थानीय लोगों की शांति भंग कर रहा है। पुलिस ने नशे मै धुत व्यक्ति को हिरासत मै लिया गया
बुधवार को सूचना मिली कि श्री बद्रीनाथ पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में जोर-जोर से चिल्ला रहा था और राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों को परेशान कर रहा था। पुलिस ने बिना समय गंवाए उसे मौके से हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान *राहुल ध्यानी पुत्र रामलाल ध्यानी निवासी देवप्रयाग (हाल पंडा मोहल्ला, श्री बद्रीनाथ)* के रूप में हुई।आरोपी को थाने लाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। तत्पश्चात आरोपी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की विधिक कार्रव को की गई।


