Blog

बेटी ने जेआरफ की परीक्षा मै देश मै लिया 92 स्थान

वैज्ञानिक तथा ओद्योगिक अनुसंधान परिषद की परीक्षा दूसरे प्रयास की उत्तीर्ण

ख़बर को सुनें

महाबीर रावत। गोपेश्वर

विकास नगर नंदा नगर के दुरस्थ गांव घूनी की बेटी ने बैज्ञानिक तथा ओद्योगिक अनुसंधान परिषद की परीक्षा मै देश मै 92 वा स्थान प्राप्त कर विकास खंड व जनपद का नाम रोशन किया है  सरकारी स्कूल से पढ़ी इस बेटी पर गांव व जनपद के लोग गर्व कर रहे है

नंदा नगर के दुरस्थ गांव घूनी की बेटी प्रियंका पुत्री गोपाल सिंह रावत ने देश मै 92 वा स्थान पा कर क्षेत्रवासियो व उन बच्चो को नसीहत दिया कि उन्होंने नेट जीआरफ उत्तीर्ण किया है उन्होंने उन बच्चो को नसीहत दी है जो बच्चे  बहना कर मेहनत करने से जी चुराते है प्रियका एक साधारण परिवार मै जन्म 3 भाई -बहनो मै बड़ी बेटी है उसकी पढ़ाई प्राथमिक धूनी ,हाइस्कूल चौंड घाट इंटर बुरा से किया ओर बी एस सी व एम एस सी( बनस्पति विज्ञानं) गोपेश्वर महाविधालय से किया है उन्होंने यह सफलता दूसरे प्रयास मै पाई है वह कहती है कि यदि पुरी मेहनत व लग्न से पढ़ाई की जाय तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता है जब उनकी प्राइमरी स्कूल मै तो उनके गांव मै लाइट का भी अभाव था लेकिन मन मै कुछ कर गुजरने का जूनून था वही जूनून ने मुझे सफलता दिलाई है ।

मै हर बच्चे से यही कहना चाहती हू कि जो करो पूरे मन व विवेक का प्रयोग कर करे ताकि आप को सफल होने मै कोई बाधा न बन सके यह सफलता मेरी अकले कि नही मेरा पुरा परिवार मेरे गुरुजनों की है ।

Related Articles

4 Comments

Leave a Reply to Neha Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button