रुदप्रयाग मै जिलापंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ


रुद्रप्रयाग ( पंकज नेगी)
जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह गुलाबराय स्थित बैंक्विट हॉल में सम्पन्न हुआ।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा द्वारा नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी कठैत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रितु नेगी एवं अन्य जिला पंचायत सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा जिले के समग्र विकास हेतु सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया गया।जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी कठैत ने कहा कि पंचायत के माध्यम से विकास की योजनाएँ अंतिम छोर तक पहुँचाई जाएँगी तथा पारदर्शिता और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। उपाध्यक्ष रितु नेगी ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण को पंचायत की प्राथमिकताओं में शामिल करने की बात कही।
इस मौके पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, महापौर नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार, सुमंत तिवारी व जिला पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद थे।


