व्यापारियों व टैक्सी यूनियन ने उत्तराखंड बंद का नहीं किया समर्थन

पोखरी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल एवं कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी को आहूत उत्तराखंड बंद को लेकर व्यापार मंडल पोखरी तथा नागभूमि टैक्सी यूनियन ने समर्थन न देने का ऐलान किया है।
इस संबंध में थाना परिसर पोखरी में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंत के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापार संघ एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे बंद का समर्थन नहीं करेंगे। व्यापारियों ने कहा कि उनकी दुकानें पूर्व की भांति खुली रहेंगी, वहीं टैक्सी यूनियन ने जनता को यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपने वाहनों का संचालन जारी रखने की बात कही। बैठक में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पंत, उप निरीक्षक रुकुम सिंह नेगी, अपर उप निरीक्षक दलवीर सिंह नेगी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद चमोला, संदीप असवाल, राकेश नेगी, महावीर चौधरी, देवेंद्र नेगी, प्रदीप चौहान सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, व्यापारी एवं टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।


