शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों ने निकला मैान जुलूस व कैडील मार्च

गोपेश्वर – शिक्षको कि लंबित माग को लेकर शिक्षको ने शिक्षक दिवस के दिन जनपद मुख्यालय पर कैंडल निकला व मैन जुलुस निकला गया शिक्षक अपनी एक सूत्रीय माग को लेकर कई समय से आंदोलित है लेकिन विभाग के कान मै जु तक नही रैग रहा है जिसे जगाने को लेकर शिक्षको ने आंदोलित होना पड़ रहा है
उलेखनीय है उत्तराखण्ड के शिक्षक संगठन पिछले 18 अगस्त से एक सूत्रीय माग को लेकर आंदोलित है ओर संगठन के दिशा निर्देशन मै 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर मै शिक्षको ने कैडल मार्च निकला । इस दौरान शिक्षक संगठन के जनपद उपाध्यक्ष डॉ बृजमोहन सिंह रावत ने आवाह्न किया कि सरकार केवल 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान करके केवल कुछ शिक्षकों को प्रसन्न कर रही है यदि उत्तराखंड सरकार वाकई शिक्षक हितैषी है तो उनको तत्काल वरिष्ठ शिक्षकों के सम्मान स्वरूप उनकी पदोन्नति करनी चाहिए। केंडिल मार्च में ब्लॉक मंत्री वसूदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष(महिला)सीमा पुंडीर, जिला महिला संगठन मंत्री(महिला) मीनाक्षी सती, पूर्व जिला उपाध्यक्ष(महिला) लक्ष्मी नेगी,जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि ताजबर सजवाण,मनोज तिवारी,सुधीर धौंडियाय,महेंद्र हिन्दवाल,धन सिंह घरिया, गंगा सिंह, उमेश बिष्ट,सुधीर सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं सम्मिलित थे


