जिला चिकित्साल मे हुआ डीप नेक एब्सेस का सफल ऑपरेशन
भूसखलन व मार्ग बंद होने से बीमार को आना पड़ा था लगभग 10 किमी पैदल


गोपेश्वर – (महाबीर रावत)
चमोली जनपद के सुदूर वर्ति गांव झिझी की महिला भूसखलन के दौरान घायल अवस्था मै जिला चिकत्सालय लाया गया उक्त महिला की गले मे गहरे फोड़े( डीप नेक एब्सेस) की बीमारी होने पर चिकित्सालय के डॉक्टरो की टीम ने उनकी सर्जरी कर उन्हे अब स्वस्थ हो गयी है
उलेखनीय है कि कुछ दिन पहले सोशल मिडिया पर अधिक वर्षा के करण मार्ग बंद होने के चलते महिला को जिला चिकत्सालय लाने के दौरा महिला लगभग 7-10 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर लाया गया था जो सोशल मिडिया मे खूब प्रचारित हुआ था उस् महिला को जिला चिकित्सकों कि टीम ने मिलकर ऑपरेशन कर अब आई सी यू मे स्थंत्रित कर दिया है डॉक्टर का कहना है कि अब मरीज खतरे से बाहर है जिला अस्पताल गोपेश्वर में डेंटल सर्जन डॉ. अनुराग सक्सेना, ईएनटी सर्जन डॉ. दिग्विजय बंडगर , एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. नेहा नेगी, नर्सिंग स्टाफ ज्योति सिदोला, आशा बिष्ट, वंदना सती और हाउसकीपिंग स्टाफ राजा की टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद मरीज को पूरी तरह कार्यात्मक आईसीयू में स्थानांतरित किया गया।वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। अस्पताल की टीम के समर्पण और कुशलता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।



Dr ne diya jiwan