लगुर ने किया परेशान लोग घरो मै दुबके

नंदप्रयाग – नदप्रयाग रैज के अंतर्गत ग्राम सेम गाव मै कई दिनों से एक पालग लगुर ने लोगो का जीना मुश्किल किया हुआ है ग्रामीणों ने वन विभाग से लगुर को ट्रैकुलाइजर कर लोगो को राहत देने कि माग की है
ग्राम पंचायत टेफना के अंतर्गत सेम राजस्व ग्राम मै विगत दिनों एक सप्ताह से लगुर ने लोगो को घर से निकलना मुशिकल कर दिया है ग्रामीणों का प्रभागीय वनाधिकारी को पत्र लिख कर इससे निजात दिलाने कि माग की है सेम गाव के सरपंच रघुनात सिंह कंडेरी, पूर्व प्रधान भरत सिंह कंडेरी,शुक्री देवी ,कल्पेश्वरी देवी,हेमा देवी ,मोहन सिंह ने कहा कि गाव मै अकले इधर -उधर जाने मै डर लग रहा है वह किसी पर भी घात लगा कर उसके पीछे दौड़ रहा है ओर रहेगीरों पर भी आक्रमण करने को दौड़ रहा है जिससे बच्चो को स्कूल जाने व लोगो को घर से निकलने मै डर लग रहा है ग्रामीणों ने प्रभगीय वनाधिकारी बद्रीनाथ को पत्र लिख कर लगुर से निजात दिलाने की माग की है ।



