उत्तराखंड
स्कूटी सवार एक घायल एक की मृत्यु,स्कूटी सवार पति -पत्नी

ज्योतिर्मठ –
गुलाबकोटि के पास एक्टिवा और ट्रक का एक्सीडेंट मै पति व पत्नी मै पत्नी की मैके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि पति बुरी तरह घायल बताया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्टिवा चालक सुधीर बिष्ट निवासी रवि ग्राम ज्योर्तिमठ की पत्नी ललिता उम्र लगभग 28 वर्ष, जिसकी ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गईl स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को CHC ज्योर्तिमठ भिजवाया गया , ट्रक और चालक गौरव पुत्र गेंदालाल निवासी पोखरी को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है l




Good news bro
Dukhad