हनुमान चट्टी के जगलो मै लगी आग ,फायर सर्विस ज्योतिर्मठ ने पाया आग पर काबू
आश्चर्य - जहा होनी चाहिए थी बर्फ वहा के जगलों मै लग रही है आग

चमोली –
चौकी हनुमान चट्टी क्षेत्रांतर्गत जंगल में आग लगी होने की सूचना मिली। सूखी घास व पत्तों में लगी यह आग तेजी से फैल रही थी। जिस पर पुलिस चौकी हनुमान चट्टी से फोर्स तत्काल मौके पर पहुँचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन तेज हवा, सूखी घास और पत्तियों के कारण आग तेजी से फैलती रही।
पुलिस कर्मियों द्वारा नेशनल हाईवे पर कार्यरत पानी के टैंकर को घटनास्थल पर बुलाकर उससे आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन तेजी से बढ़ती आग व स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर सर्विस ज्योतिर्मठ को सूचना दी गई। जिसके पश्चात फायर स्टेशन ज्योतिर्मठ की टीम मय फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुँची व मौके पर मोर्चा संभाला।
फायर सर्विस टीम ने बिना समय गंवाए होज पाइप फैलाकर तेज़ दबाव के साथ पानी छोड़ना शुरू किया और आग पर काबू पाने की कार्यवाही में जुट गई। आग की लपटें तेजी से हनुमान चट्टी चौकी व आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थीं, जिसे रोकने के लिए जवानों ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को कई दिशाओं से घेरना शुरू किया। तेज़ लपटों और गहरे धुएँ के बीच भी फायर सर्विस के जवान लगातार मोर्चे पर डटे रहे और आग को नियंत्रित किया।
फायर सर्विस जोशीमठ, चौकी हनुमान चट्टी पुलिस के अथक प्रयासों व कडी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह से बुझाया गया, समय पर कार्रवाई के कारण आग आबादी क्षेत्र तक नहीं पहुँची, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान से बचाव हो गया।


