गुमशुदा महिला को मालवीयनगर, जयपुर (राजस्थान)से सकुशल बरामद कर लिया।

गैरसैण
गैरसैंण में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत कि उनकी पत्नी अपने मायके गई थीं, परंतु न तो मायके पहुँचीं और न ही ससुराल लौटीं। इस पर कोतवाली गैरसैंण पर गुमशुदगी क्रमांक 05/2025 धारा मानव गुमशुदगी बनाम अज्ञात के तहत दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरसैण कोतवाली मै पति द्वारा शिकायत कि गयी कि उसकी पत्नी विगत कई दिनों से मायके के बहाने घर से निकली थी लेकिन न वह मायके गय ना घर वास लोटी जिससे देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने सुरागरसी, पतारसी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस जैसे आधुनिक साधनों का सहारा लिया।
अथक प्रयासों और गहन खोजबीन के बाद दिनांक 22 सितम्बर 2025 को चमोली पुलिस ने गुमशुदा महिला को मालवीयनगर, जयपुर (राजस्थान) से सकुशल बरामद कर लिया विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत महिला को उसकी इच्छानुसार उसके पति के सुपुर्द किया गया।



