

चमोली – उत्तराखण्ड बेरोजगार सघ के चमोली इकाई के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पवार को बनया गया है वही जनपद के ही एक युवा संतेन्द्र कठेत को प्रदेश महासचिव नियुक्त गया है।
उत्तराखण्ड बेरोजगार सघ ने हर जिले मै अपनी बाहो फैलाते हुई चमोली जिले मै जिलाध्यक्ष कि नियुक्त करते हुये संदीप पवार को जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुये प्रदेश महा सचिव सतेंद्र कठेत ने कहा है कि जनपद मै जल्द ही पूरे जिले मै सभी विकास खंडो व जिला पदाधिकारियो कि नियुक्त किया जायेगा ओर जिले मै बेरोजगारों कि मागो को लेकर लड़ाई लड़ी जायेगी । बताया गया कि देहरादून मै पेपर लीक मामले मे दोनो युवाओ ने अपनी -अपनी भूमिका खूब निभाई थी जिसे देख प्रदेश सगठन ने इन दोनो को इस जिम्मेदारी दी गयी है।


