Blog
निजमुला घाटी कि लाइफ लाइन बंद

चमोली के बिरही निजमुला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास काली चट्टान से विगत दो दिनों से लगातार हो रही भूस्खलन से ग्रामीणों को परेशानी मै डाल दिया है जिससे ग्रामीण गावो मै ही कैद हो कर रह गये है ।
बिहारी निजमूला मोटर मार्ग पर विगत दो दिनों से लगातार हो रहे भूस्खलन से गाड़ी गांव के पास काली चट्टान के टूटने से ग्रामीणों को आवा – जाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है प्रधान संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन सिंह नेगी ने बताया कि मोटर मार्ग में काली चट्टान से भूस्खलन होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन गांव से भी अधिक लोगों के सामने खाद्यान्न संकट सहित अन्य संकट गहराने की संभावना है एक तो जनपद मुख्यालय से लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है । यादी कोई बीमार या अन्य कोई घटना क्षेत्र मै होती है तो ग्रामीणों को मुशिकीलों का सामना करना पड़ेगा।


