ब्रहमसैण के जंगल में लगी भीषण आग, फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर आग को फैलने से रोका

चमोली –
रविवार को फायर यूनिट गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि गोपेश्वर–घिंघराण मोटर मार्ग पर ब्रहमसैण के समीप जंगलों में आग तेजी से फैल रही है, जिसके कारण आसपास की वन संपदा तथा स्थानीय आबादी को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम तत्काल मय फायर टेण्डर व आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुँची और आग पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास शुरू किए।
घटना स्थल पर सूखी घास और पत्तियों के कारण आग अत्यंत तीव्र गति से फैलती रही, जिसके चलते स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो गई। फायर सर्विस टीम ने साहस, धैर्य और पेशेवर दक्षता का परिचय देते हुए लगातार कई घंटे तक अथक प्रयासों के बाद आंशिक रूप से आग को नियंत्रित किया गया। विषम परिस्थितियों, सड़क मार्ग से दूरी, दुर्गम पहाड़ी भू-भाग तथा खड़ी चट्टान होने के कारण आग पर पूर्ण नियंत्रण पाने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिसके पश्चात मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आगे की कार्यवाही युद्धस्तर पर जारी है, ताकि शेष क्षेत्र में फैलती आग को पूर्णत: रोका जा सके।
यदि समय रहते आग पर नियंत्रण न पाया जाता, तो आग आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों तक पहुँचकर गंभीर नुकसान पहुँचा सकती थी। फायर टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण संभावित बड़े नुकसान को टाला जा सका।


