सोमवार को होगा जिला कॉग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष का स्वागत समारोह

चमोली –
जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुरेश डिमरी का जनपद चमोली में आगमन पृथक है वही सभी कॉग्रेस जानो से दोपहर तक पहुंचने की जानकारी मिली है
ब्लॉक दशोली के अध्य्क्षक गोविंद सजवान ने जानकारी देते हुये बताया कि नव नियक्त कॉग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश डिमारी का आगमन दोपहर 2:30 बजे पहुंचने का कर्यक्रम तय हुआ है जिसके बाद अध्यक्ष मुख्य बाजार से गोपीनाथ मंदिर पहुंचेंगे। श्री सजवान ने सभी वरिष्ट कांग्रेस जनों अनुसांगिक संगठनो के अध्यक्ष गंणों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आग्रह है।कार्यक्रम की रुपरेखा व अध्यक्ष के स्वागत अभिनंदन की तैयारियों को लेकर अधिक से अधिक संख्या में समय 1:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में पहुंचने का कष्ट करेंगे।वरिष्ट उपाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी जिला कांग्रेस आनंद सिंह पंवार, नगर कांग्रेस कमेटी गोपेश्वर के अध्य्क्षक योगेन्द्र बिष्ट सभी कॉग्रेस जनो को आंमत्रित किया है।


