Blog
16 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब से साथ पोखरी पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पोखरी (चमोली)-
थाना पोखरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पोखरी–हापला मोटर मार्ग पर स्थित डग (वाहन धुलाई सेंटर) के पास से एक व्यक्ति को 16 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोखरी -हॉपला मोटर मार्ग पर एक वहाँ मै सवार अभियुक्त शंकर सिंह पुत्र स्व0 चंद्र सिंह (उम्र 36 वर्ष)गिरफ्तार निवासी ग्राम डूंगर थाना पोखरी को 16 बोतल अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 10/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम-कॉ0 नीतीश कुमार,.कॉ0 कपिल कुमार,.कॉ0 ललित मोहन शमिल थे।


