Blog

शराब का नशा चढ़ा सिर पर, उतरा थाने में

ख़बर को सुनें

नंदा नगर (घाट )-

शाम को नन्दानगर बाजार में एक युवक शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहा था। जिस कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सूचना पर पहुँची पुलिस टीम ने स्थिति सभालते हुए, हंगामा कर रहे युवक गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले पुलिस कर्मियों ने उक्त व्यक्ति को मौके पर ही समझाने-बुझाने का प्रयास किया ताकि मामला शांतिपूर्वक सुलझ जाए, परंतु युवक नशे में चूर होकर लगातार उत्पात मचाता रहा। जिसे पश्चात पुलिस टीम ने उक्त युवक को 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जिसकी पहचान  कुलदीप मैन्दोली पुत्र हर्षवर्धन मैन्दोली निवासी कुरूड, नन्दानगर के रूप में हुई। मेडिकल परीक्षण के उपरांत उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम मै उ0नि0 मनोज भट्ट,.कॉ0 मनोज शर्मा,कॉ 0 शोभन सिंह शमिल थे ।

User Rating: Be the first one !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button