खेल मे जिला व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को विधायक ने ड्रैस के लिए एक लाख की घोषणा

गौचर / के एस असवाल
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभिक शिक्षा की शरदकालीन शीतकालीन जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है।वही कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने जिला व प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को ड्रैस के लिए एक लाख देने की घोषणा की है
बुधवार को गौचर मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने बतौर मुख्य अतिथि रीबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को खेल भावना से आयोजित किया जाना चाहिए। जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। प्रथम दिन आयोजित मार्च पास्ट में विकास खंड कर्णप्रयाग ने प्रथम, गैरसैंण ने द्वितीय तथा नंदानगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में नंदानगर के अंशु सिंह ने प्रथम,दशोली के फरमान ने द्वितीय तथा गैरसैंण के अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की इसी प्रतियोगिता में दशोली की अंजलि ने प्रथम, गैरसैंण की सिया ने द्वितीय तथा इसी ब्लाक की रचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत, अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी भी मौजूद रहे।इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि जिला स्तरीय खेल से प्रतिभाग करके राज्य स्तरीय खेल तक प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को ड्रैस के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की


