वारंटियों पर चमोली पुलिस का शिकंजा, 138 एनआई एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार

चमोली –
चमोली पुलिस द्वारा गैर-जमानती वारंटों/कुर्की वारंटों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, कर्णप्रयाग द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट/कुर्की वारंट से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई की गई।
उक्त अभियान के अंतर्गत फौजदारी वाद संख्या 41/25, धारा 138 एनआई एक्ट में वांछित अभियुक्त *नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री गंगा सिंह, निवासी गौणा, तहसील एवं जनपद चमोली, उम्र 29 वर्ष* को सर्विलांस की सटीक मदद से लोकेशन ट्रेस कर शनिवार को उसके वर्तमान निवास स्थान नियर लॉ कॉलेज, गोपेश्वर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा
*पुलिस टीम-* उपनिरीक्षक सतेन्द्र बुटोला(एसओजी प्रभारी), अपर उपनिरीक्षक राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल भगत लाल


