अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उक्रांद का जोरदार प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

चमोली –
चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) चमोली इकाई ने गोपेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार तथा मामले में कथित रूप से सामने आ रहे वीआईपी लोगों के पुतले दहन किए गए। प्रदर्शनकारियों ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग दोहराई।
बस स्टैंड गोपेश्वर में आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार तथाकथित वीआईपी को बचाने के लिए प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, जिससे प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उक्रांद और जनता सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।
बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े घृणित कृत्य में जिन वीआईपी के नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करने वाले को उक्रांद चमोली की ओर से एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रदर्शन में महिला अध्यक्ष पुष्पा झिंक्वाण ने प्रदेश की धामी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर रोक लगाने में सरकार नाकाम रही है और सत्तारूढ़ दल के नेता ही ऐसे अपराधों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल पद से इस्तीफा देने की मांग की।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पुरोहित ने कहा कि अंकिता भंडारी को अभी अधूरा न्याय ही मिला है। वहीं जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस वास्तव में न्याय चाहती तो इस मुद्दे को सदन में पूरी मजबूती से उठाना चाहिए था।
प्रदर्शन में उक्रांद के जिला महामंत्री दीपक राणा, दुर्लप सिंह पडियार, सौरभ बिष्ट, धर्मेंद्र फर्स्वाण, दिगपाल सिंह बिष्ट, राहुल कठैत, सतेंद्र फर्स्वाण, प्रकाश बिष्ट सहित रुचि, रिया, नीतू, मुस्कान और शिवांग भट्ट सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।


