विधिक सेवा प्राधिकरण व खाद्य संरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम ने चमोली बाजार का किया निरीक्षण*
व्यापारियों को कालातीत सामग्री के निस्तारण के दिए निर्देश

चमोली –
चमोली में त्योहारी सीजन के चलते खाद्य संरक्षा प्रशासन की ओर से उपभोक्ताओं की सुरक्षा को देते हुए लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को खाद्य संरक्षा प्रशासन की टीम ने विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार के नेतृत्व में चमोली बाजार का निरीक्षण किया।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अमिताभ जोशी ने बताया कि चमोली बाजार में निरीक्षण के दौरान एक व्यापारी के पास लाइसेंस न पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है। साथ व्यापारी को शीघ्र लाइसेंस बनावाने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान टीम की ओर से बाजार में मिठाई की दुकानों के साथ अन्य खाद्य समग्री का विपणन करने वाली दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम की ओर से व्यापारियों को गुणवत्ता युक्त सामग्री के विपणन और कालातीत हो चुकी सामग्री का निस्तारण आवश्यक रुप से करने के निर्देश दिए गए। इस मौक खाद्या सुरक्षा सहायक गजेंद्र सिंह और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तेजपाल रावत मौजूद थे।



Good