नशेड़ी चालक को थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मददगार चालक का है। समान
चमोली –
थराली पुलिस को सूचना मिली कि कोटदीप डूंगरी मोटर मार्ग पर एक सवारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर *थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया* पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ वाहन संख्या-UK11TA1180 (टाटा सूमो) सड़क से लगभग 25-30 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार हेतु सीएचसी थराली पहुँचाया।
जाँच के दौरान पुलिस द्वारा जब वाहन चालक सैन सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम बूँगा थाना थराली, उम्र 33 वर्ष का मेडिकल कराया तो हकीकत सामने आई कि चालक उपरोक्त शराब के नशे में था, और सवारियों की जान खतरे में डालकर वाहन चला रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है व उसके डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है।
दूसरी ओर, उसी गाँव के वाहन स्वामी/चालक *राकेश सिंह पुत्र मोहन सिंह, उम्र 41 वर्ष,* ने मानवीयता का परिचय देते हुए हादसे में घायल सवारियों को अपने वाहन संख्या UK11TA2013 सीएचसी थराली पहुँचाया और Good Samaritan (सच्चे मददगार) की भूमिका निभाई। इस हादसे में दिखा कि एक जिम्मेदार चालक की सोच कैसी होनी चाहिए – लापरवाही और नशे से जिंदगी खतरे में पड़ती है, जबकि जिम्मेदारी और इंसानियत से जिंदगी बचाई जा सकती कि ।
चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।*


