Blog

पंती नारायणबगड़ में हुई चोरी का थराली पुलिस ने किया खुलासा 2 अभियुक्त गैर जनपद देहरादून से गिरफ्तार

ख़बर को सुनें

थराली –

 वादी रूद्र सिंह बिष्ट निवासी ग्राम कंसोला हाल वेल्डिंग एंड शटरिंग की दुकान पंती नारायणबगड़ द्वारा थाना थराली पर आकर तहरीर दी गयी कि दिनांक 16.10.25 को पंती स्थित उनकी दुकान से 35 सेटिंग प्लेट व इससे पूर्व दिनांक 16.09.25 को 42 सेटिंग प्लेट अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी है। वादी तहरीर के आधार पर थाना थराली में *मुकदमा अपराध संख्या-28/25, धारा-303(2) BNS बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक चमोली  सर्वेश पंवार के आदेशों, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष थराली श्री विनोद चौरसिया के नेतृत्व में घटना के खुलासे हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा थराली, नारायणबगड़ सहित आसपास के बाजारों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए सर्विलांस सेल की तकनीकी मदद ली गयी। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 20.10.25 को चोरी हुई 77 सेटिंग प्लेट में से 56 प्लेटों के साथ 02 अभियुक्त *1.दिगपाल सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी रेन देवाल थाना थराली, उम्र 35 वर्ष व 2. रवि कुमार पुत्र गजपाल राम, निवासी ग्राम ऑर्डर थाना थराली जनपद चमोली, उम्र 27 वर्ष* को वाहन संख्या UK11CA-8867 (पिकअप) समेत जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, जिससे शीघ्र ही चोरी की अन्य सामग्री के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने की संभावना है।गिरफ्तारदोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम थाना थराली अ0उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह, 2.कॉ0 रोहित एस0ओ0जी0 चमोली-* उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला (प्रभारी एस0ओ0जी चमोली), आरक्षी आशुतोष तिवारी, आरक्षी राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सैल), आरक्षी रविकान्त, आरक्षी सलमान।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button