
नंदप्रयाग – नंदप्रयाग नगर पंचायत मै हर प्रतिस्ठान को जैविक व अजैविक कूड़े के निशतरण के लिए दो प्रकार के कूड़े दान नगर पंचायत की ओर से निशुल्क दिये जा रहे है
नगर पंचायत अध्यक्ष पृथ्वी रौतेला के अनुसार नगर क्षेत्र मै जैविक व अजैविक कूड़े दान को नगर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा जिस करण हम निशुल्क कुड़ा दान दिया जा रहा है नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी शिखर नेगी ने कहा कि पंचायत द्वारा हर प्रतिष्ठान को दिया जा रहा कुड़ा दान का सभी को करना है जब कुड़ा वाहन दरवाजे पर आये तो उसमे डालना है ताकि दुकान कि सफ -सफाई दिखे ।



