नाबालिगों को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

चमोली –
नाबालिगों से जुड़े संवेदनशील मामलों में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दो अलग -अलग मामलो मै थराली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तार किया गया है । पूर्व में पंजीकृत नाबालिग प्रकरणों की विवेचना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीमों ने दोनों मामलों में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थराली क्षेत्र मै पंजीकृत दो अलग -अलग मामलो मै नाबालिगों को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना को प्राथमिकता पर लेते हुए आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की। विवेचना के क्रम में दिनांक 15/12/2025 को थाना थराली के मुकदमा अपराध संख्या 39/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त *विपिन पँवार पुत्र त्रिलोक सिंह पँवार, निवासी ग्राम मोल्टा, थाना ज्योतिर्मठ, उम्र 25 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी के मुकदमा अपराध संख्या 01/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त सूरज चंदोला पुत्र बुद्धिबल्लभ चंदोला, निवासी ग्राम कल्चुना, पोस्ट गुडम, थाना थराली, उम्र 23 वर्ष* को भी पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। चमोली पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।


