ठेकेदार पर जुर्माना ,नेपाली मजदूरों का नही किया सत्यापन

चमोली –
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार* के स्पष्ट निर्देशों पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
थाना थराली क्षेत्रान्तर्गत विशेष सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने थराली क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, कर्मचारियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्रों की जांच, पते की पुष्टि तथा आवश्यक अभिलेखों का गहनता से परीक्षण किया गया। अभियान के दौरान *ठेकेदार अंकित देवराड़ी पुत्र खीमानन्द देवराड़ी निवासी ग्राम सुना थाना थराली* द्वारा अपने यहाँ कार्यरत नेपाल मूल के मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था। जो कि गैर कानूनी है इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही ठेकेदार के विरुद्ध ₹5000 का नगद चालान किया गया।
इसके अतिरिक्त बिना पुलिस सत्यापन क्षेत्र में निवास कर रहे 08 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने के लिए सख्त चेतावनी भी दी गई। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना सत्यापन किरायेदारों, मजदूरों अथवा कर्मचारियों को रखना कानूनन अपराध है। जनसुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


