Blog

8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० ने मनाया स्थापना दिवस

ख़बर को सुनें

  1. गौचर –

, 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, गौचर परिसर में श्री विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी 8वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में 64वां आई०टी०बी०पी० स्थापना दिवस, 2025 बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बल स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर श्री विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के दौरान बल की सैन्य टुकड़ी परेड के द्वारा बल ध्वज को सलामी दी गई तथा बल ध्वज सलामी के दौरान बल गीत गाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् सेनानी 8वीं वाहिनी के द्वारा उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, हिमवीर जवान एवं परिवारजनों को अपने संबोधन के माध्यम से बल स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की गई।

सेनानी ने अपने संबोधन के माध्यम् से बताया कि इस बल का गठन भारत-चीन युद्ध, 1962 ईस्वी के पश्वात् भारत की उत्तरी सीमाओं की सुरक्षा एवं निगरानी के म‌द्देनजर 24 अक्टूबर, 1962 ईस्वी में इस बल की स्थापना की गई। आज हम सब इस बल की 64वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे है। 63वर्षों की लम्बी अवधी के दौरान कोई भी व्यक्ति व संगठन इतना परिपक्व हो जाता है कि वो अपने अनुभवों को अपनी भावी पीढ़ी के समक्ष साझा कर नित नये आयाम तक पहुँचा सकता है। इस बल के अधिकारियों एवं जवानों की कर्तव्यनिष्ठा के परिणामस्वरूप बल ने अपनी 63 वर्ष की आयु के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। जिसके चलते यह बल देश के प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों में अपना विशेष स्थान रखता, आज के परिप्रेक्ष्य में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान अन्तरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा और देश की शांति व्यवस्था के लिये ना सिर्फ दिन-रात सीमा पर मुस्तैद रहते है, बल्कि किसी भी आपदा और संकट के समय में भी बचाव राहत कार्यों के लिये सदैव तत्पर रहते है, जिस पर हमें गर्व है।

8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस हिमालयी क्षेत्र में दिन-रात सीमा की चौकसी में तैनाती देवभूमि उत्तराखण्ड के धार्मिक एवं पर्यटन पर देश-विदेश के लाखों पर्यटक श्रद्धालु आते है, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। मुझे अति गर्व है कि सीमा चौकसी के अतिरिक्त 8वीं वाहिनी के जवानों के द्वारा हजारों बद्धालुओं को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करने हेतु, बचाव एवं राहत कार्यों को बेहतरीन तरीके से किया जाता रहा है। भविष्य की चुनौतियों के लिए भी हम आम नागरिकों की सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है।

संबोधन के उपरान्त परेड कमाण्डर के द्वारा बल स्थापना दिवस परेड निष्क्रमण की अनुमति ली गई तथा परेड निष्क्रमण किया गया। इसके उपरान्त सेनानी महोदय के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर कर बल स्थापना दिवस की हार्दिक बधाईयाँ दी की गई।अन्त में मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा मिष्ठान वितरण के उपरान्त कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button