ओकरेश्वर मंदिर मै शीतकाली यात्रा का आगाज

उखीमठ –
गुरुवार से बाबा केदारनाथ व मध्यमहेश्वर के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान जल कलश यात्रा के साथ ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना की।

शीतकालीन पूजा स्थल एवं अन्य मंदिरों में शीतकालीन यात्रा से वर्षभर श्रद्धालुओं की आवाजाही होगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और उनकी आर्थिकी मजबूत होगी। विगत वर्ष आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुखबा की यात्रा के बाद शीतकालीन पूजा स्थलों की ओर श्रद्धालुओं का रुख बढ़ा है और वैश्विक पहचान मिली है। आदरणीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हमारी सरकार शीतकालीन यात्रा एवं बारहमासी तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। धार्मिक महत्व,क्षेत्र के विकास एवं सशक्त रोजगार सृजन की दिशा में शीतकालीन यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी। इस दौरान केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भीमा शंकर लिग शिवाचार्य, जिलाधिकारी प्रतिक जैन , केदार नाथ विद्यायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवान सहित मंदिर् समिति के अधिकारी व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।



Good