
चमोली / के एस असवाल
चमोली गौचर हैलीपेड से शनिवार से हैरीटेज कम्पनी की हैली सेवा का होगा शुभारम्भ गौचर हवाई पट्टी से अब शनिवार को हैरीटेज कम्पनी की हैली सेवा का शुभारम्भ होगा
हेरीटेज कम्पनी के सी ई ओ ने बताया कि यह सेवा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों की जनता के लिए लाभकारी होगी और चौबीसों घंटे सेवा के लिए हमारी हैली सेवा तत्पर रहेगी और अन्य कम्पनियों की हैली सेवा से हैरीटेज कम्पनी की हैली सेवा किराया न्यूनतम रहेगा देहरादून न्यू टिहरी श्रीनगर जौलीग्रांट को सुबह 10 15 से सेवा प्रारम्भ होगी जो कि आम जनता के हितेषी के लिए वरदान साबित होगा।

– हमारी खबरों को लाइक करे
–


