बद्रीनाथ पुलिस की तत्काल मुस्तैदी और दो युवा नायकों की बहादुरी ने एक जिंदगी बचाई

चमोली –
उत्तराखंड के पहाड़ों में रोमांच की तलाश एक केरल की छात्रा के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी, लेकिन चमोली पुलिस के त्वरित एक्शन और दो साहसी स्थानीय युवकों की बदौलत यह हादसा टल गया। पहाड़ों की ऊँचाई पर फंसे किसी भी यात्री के लिए चमोली पुलिस एक सुरक्षा कवच बनकर सामने आई है!
केरल के मलप्पुरम से आई एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा अपने टूर ग्रुप के साथ माणा गांव से वसुधारा जलप्रपात के ट्रेकिंग मार्ग पर निकली थी। अधिक ऊँचाई और बर्फीली ठंड के कारण वह ऑक्सीजन की कमी की चपेट में आ गई। बेहोशी और पैरों में ऐंठन के कारण छात्रा वहीं गिर पड़ी। संकट की इस घड़ी में, स्थानीय निवासी नमन चमोला और आशुतोष चमोला ने अद्भुत साहस और संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने बिना समय गंवाए छात्रा को संभाला और बद्रीनाथ पुलिस को सूचना दी।थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस को सूचना मिलते ही, बद्रीनाथ थाने की पुलिस टीम बिजली की तेजी से मौके पर पहुँची। पुलिस टीम ने छात्रा को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और उसे पुलिस स्टेशन लेकर आई। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सहायता, गर्म हीटर और पोषण युक्त भोजन देकर छात्रा को पूरी तरह से खतरे से बाहर निकाला गया।


