Blog

चरस तस्करी के प्रयास को चमोली पुलिस ने किया नाकाम, 702.5 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार

ख़बर को सुनें

चमोली –

एसपी चमोली का कार्यभार संभालने के बाद *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार* ने *”नशा मुक्त चमोली”* को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था। देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने और युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के प्रयास में चमोली पुलिस को एक ज़बरदस्त सफलता मिली है।

शुक्रवार   को पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण में और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली अनुरोध व्यास के नेतृत्व में, चौकी नन्दप्रयाग की टीम पुरसाडी के पास देर रात चैकिंग कर रही थी तभी चमोली की तरफ़ से एक व्यक्ति आता दिखा। पुलिस को देखते ही उसके चेहरे पर आई घबराहट और संदिग्ध चाल-ढाल ने टीम का ध्यान खींच लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम *सूरज पंवार पुत्र रघुनाथ सिंह निवास ग्राम गणाई मोल्टा थाना ज्योतिर्मठ जिला चमोली उम्र 39 वर्ष* व तलाशी लेने पर, अभियुक्त के पास मौजूद पिट्ठू बैग से एक पन्नी में रखी हुई अवैध चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वज़न इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौला गया, जो 702.5 ग्राम था जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1,40,500/- (एक लाख चालीस हजार पाँच सौ रुपये) है।

उक्त बरामदगी के आधार पर, कोतवाली चमोली पर *मुक़दमा अपराध संख्या 33/25, धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम* के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।एसपी चमोली ने दोहराया है कि जनपद में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा और यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

पुलिस टीम उ0नि0 विजय प्रकाश ( चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग), कांस्टेबल पंकज मैखुरी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button