8वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल गौचर द्वारा “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

के एस असवाल
गौचर-
वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 8वीं वाहिनी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन से किया गया, जिनमें अधिकारीगण, अधीनस्थ कर्मचारी तथा उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर श्री विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी 8वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु०बल द्वारा “वंदे मातरम्” गीत के ऐतिहासिक महत्व तथा मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति श्रद्धा और एकता का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में देशवासियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन उत्साहपूर्ण और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर डॉ गौतम कुमार पंकज (सीo वी०ओ०), उप सेनानी/जी०डी० मनोज साह, सूबेदार मेजर राकेश नौटियाल, एवं यूनिट की तमाम नफ़री उपस्थित रही।


