श्रीनगर गढ़वाल व पोखरी के डाक्टरी टीम ने किया रानो, बमोथ व सूगी में खुजली रोग की जांच, दी गई दवाइयां

गौचर –
जनपद चमोली के पोखरी विकासखंड के तहत गंगा घाटी के गांवों – रानो, बमोथ व सूगी के ग्रामीणों में हो रही खुजली रोग के मामले में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज तथा चमोली के विकासखंड पोखरी से आई उपजिला चिक्कत्सालय के डाक्टरों की टीम ने गांवों में आकर खुजली रोग की जांच कर दवाइयां दी।
शनिवार को गंगनानी क्षेत्र के गांव रानों, बमोथ तथा सूगी में शिविर लगाकर डाक्टरों की टीम ने महिलाओं में हो रहे खुजली रोग की जांच कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने की सलाह देते हुऐ दवाइयां दी। रानों में बीते रोज शुक्रवार को पोखरी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल चिकित्साधिकारी मोहनी मनवाल, प्रीति, सीएचओ दीक्षा भंडारी, रेखा, फार्मेसी अधिकारी पार्वती भंडारी, आशा कार्यकत्री सरोजनी रही। डाक्टर मोहनी मनवाल ने खुजली रोग के मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। आज शनिवार को बमोथ और सूगी में कैम्प लगाकर 50 के लगभग मरीजों के खुजली रोग की जांच की गई, और उन्हें दवाइयां दी गई। इस मौके पर ज्यादातर महिलाओं को ही खुजली रोग की दवाइयां लेते हुऐ देखा गया है।
वहीं श्रीनगर गढ़वाल की मेडिकल कॉलेज से आई डाक्टरों की टीम ने भी रानो तथा बमोथ में खुजली रोग की जांच कर दवाइयां दी गई। इस टीम में डा. प्रकृति शर्मा, डा. नमित, डा. सूर्यकान्त, डा. चैतन्या व मनोज जोशी शामिल रहे। डाक्टर सूर्यकान्त ने कहा कि हमारी टीम ने रानो व बमोथ में लगभग 50 रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी तथा साफ़ सफाई व्यवस्था बनाए जाने की सलाह दी गई है।


