Blog

जखोली कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों की धूम मची

ख़बर को सुनें

जखोली/ बीरेंद्र राणा

विकासखण्ड मुख्यालय जखोली में पांच दिवसीय कृषि औद्यानिक एवं पर्यटन विकास मेले का तीसरा दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। तीसरे दिन विक्रम कपरवाण,रमेश उनियाल, जगदम्बा भक्तवाण सहित कई स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मेले में लगी विभिन्न दूकाने व विभागों के स्टाल व प्रदर्शनी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

विकासखंड जखोली के प्रांगण में आयोजित कृषि एवं पर्यटन विकास मेले के तीसरे दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विक्रम कपरवाण, जगदम्बा भक्तवाण, रमेश उनियाल,अजय नौटियाल, अंकुश सकलानी, सुमन रौथाण,रेखा जोशी उनियाल, रेशमा भट्ट, ऋतु राणा के गीतों की धूम रही। इस मौके पर कलाकारों ने मां मठियाणा माता का जागर,शम्भू भोले नाथ,हवाई तवाई पर मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत भी मंच पर कलाकारों के साथ थिरकने लगे। इस अवसर मुख्य अतिथि डा हरक सिंह कहा कि रुद्रप्रयाग जिले का निर्माण उनके प्रयासों से हुआ है ।

उन्होंने अपने रुद्रप्रयाग विधायक व कैबिनेट मंत्री के कार्यकाल में स्वीकृत कृषि महाविद्यालय चिरबटियां को रानीचौरी के स्थान पर पुनः चिरबटिया में ही संचालित करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक होते हैं,जिन्हें संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेला की अध्यक्षता करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों व मेला समिति का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि काश्तकारों एवं स्थानीय लोगों को मेले में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों से विभागीय योजनाओं की जानकारियां लेकर उनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मेले में स्थानीय कलाकारों को मौका देने की पैरवी करते हुए लोगों से बढ़कर सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। मेले के तीसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनीता चमोली, पूर्व जिपंस नरेंद्र सिंह बिष्ट, जिपंस रतूड़ा पवन कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत, अंकूर रौथाण,ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन सेमवाल,कनिष्ठ उप प्रमुख राजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, जिपंस ग्यालू लाल,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख नागेंद्र पंवार,नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर,मनोज रौथाण,नपा अध्यक्ष संतोष रावत, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह,विजेंद्र सिंह मेवाड़, शिक्षक डा.जगदम्बा चमोली,सत्यप्रसाद भट्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल व संचालन शिक्षक गिरीश बडोनी,विनोद ममगांई व कालीचरण रावत ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button