डुयूटी से लोट रहे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगो ने मिलकर खाई में गिरे व्यक्ति की बचाई जान

नंदा नगर (घाट)-
आज चमोली पुलिस के तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे, लेकिन नियति ने उन्हें ‘जीवन रक्षक’ का रोल दे दिया।नन्दानगर से ड्यूटी पूरी कर लौट रहे उ0नि0 सन्दीप देवरानी, कां0 पंकज गैरोला और कां0 कपिल शाह ने नन्दप्रयाग-नन्दानगर के बीच थिरपाक के पास देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति शराब के अत्यधिक नशे में पुल से गिरकर गहरी झाड़ियों में फंसा हुआ है। व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो सकता था और खुद को निकालने में असमर्थ था।
पुलिसकर्मियो ने तुरंत वाहन रोका और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान, मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने भी बिना देर किए पुलिस का साथ दिया।पुलिसकर्मियों ने खतरे की परवाह न करते हुए झाड़ियों से उतरकर व्यक्ति तक पहुँचे। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों की मदद करते हुए रेस्क्यू में सहयोग किया, जिससे फंसे हुए व्यक्ति को झाड़ियों से बाहर निकालना आसान हो गया।
संयुक्त प्रयास से बाहर निकाले गए घायल व्यक्ति को तुरंत पुलिसकर्मियो ने अपने वाहन की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।चमोली पुलिस के जवानों की तत्परता और स्थानीय नागरिकों के सक्रिय सहयोग से एक अनमोल जीवन बचाया गया।


