जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चमोली –
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग के समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को शत प्रतिशत लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सीएसआर फंड से क्रय किए गए एएलएस वाहन को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 108 वाहनों के संचालन और रख-रखाव को दुरुस्त करने की भी बात कही। उन्होंने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ देने के लिए अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत निर्माणाधीन चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की बात कही। वहीं उन्होंने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को सभी पंचकर्म केंद्रों पर सभी आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, सीएमएस डा. अनुराग धनिक, डा. केके उनियाल, आशीष रावत, रणजीत सिंह, रचना आदि मौजूद थे।


