8वीं वाहिनी आई०टी०बी०पी० द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी मार्च पास्ट एवं शपथ कार्यक्रमों का आयोजन


गौचर/चमोली –
शुक्रवार को 8वीं वाहिनी मुख्यालय गौचर के परेड ग्राउण्ड में हिमवीर परिवारों के महिलाओं एवं बच्चों के लिए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के माध्यम से देश की एकता अखण्डता को बनाये रखने का संदेश दिया साथ ही श्री मनोज साह उप सेनानी द्वारा अपने उद्घोषण में बताया कि बच्चे भविष्य के कर्णधार है सभी आपस में मिल-जुलकर रहें और देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे।
गौचर स्थित 8वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के सेनानी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के पावन अवसर एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर *रन फॉर यूनिटी* कार्यक्रम में आई०टी०बी०पी० के 81 पदाधिकारियों, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग (165 छात्रायें एवं 20 अध्यापक), राजकीय इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग (120 छात्र, 10 अध्यापक), डा. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नाकतकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (300 छात्र छात्रायें एवं 25 अध्यापक), यूथ फिजिकल अकादमी कर्णप्रयाग (110 छात्र, 03 प्रशिक्षक), उत्तराखण्ड पुलिस के पदाधिकारी एवं स्थानीय सिविल प्रशासन (15 पदाधिकारी) ने राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कर्णप्रयाग से डा. शिवानन्द नौटियाल राजकीय स्नाकतकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग तक रन फॉर यूनिटी जागरूकता मार्च कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, उप जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष कार्णप्रयाग की उपस्थिति में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई तथा स्मर्ण करवाया गया कि हर साल 31 अक्टूबर को भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न धर्म, क्षेत्र संस्कृति, परंपरा, नस्ल, जाति, रंग और पंथ के लोग एक साथ रहते है, इसलिये राष्ट्रीय एकीकरण बहुत जरूरी है।


