सी ई ई आर पोर्टल पर शिकायत, 48 घंटे में फोन बरामद! सर्विलांस सेल और गैरसैंण पुलिस ने मिलकर खोजी “गुम” हुई डिजिटल धडकन

चमोली –
सर्विलांस सेल और थाना गैरसैंण की संयुक्त टीम ने तकनीकी कौशल और त्वरित कार्रवाई का शानदार प्रदर्शन करते हुए CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के मात्र 48 घंटे के भीतर एक खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
गैरसैंण निवासी शिकायतकर्ता ने अपना कीमती फोन खोने होने की शिकायत दिनांक 30 अक्टूवर को CEIR पोर्टल पर दर्ज कराई, जिसके तुरंत बाद डिवाइस को ब्लॉक कर दिया गया। सर्विलांस सेल ने तुरंत फोन की तकनीकी निगरानी शुरू की, जबकि थाना गैरसैंण की टीम ने फील्ड पर सक्रियता दिखाई। दोनों यूनिट्स ने एक-दूसरे के साथ बेहतरीन समन्वय स्थापित किया। इस हाई-टेक तालमेल के कारण, शिकायत के 48 घंटे के अंदर ही फोन को सफलतापूर्वक ट्रैक कर लिया गया और शिकायतकर्ता को सकुशल सौंप दिया गया।
CEIR पोर्टल एक शक्तिशाली हथियार है, जिसका उपयोग हर नागरिक को अपने खोए हुए फोन को ट्रैक और ब्लॉक करने के लिए करना चाहिए।पुलिस टीम- उ0नि0 सुमित बन्दूनी (थाना गैरसैंण) कां0 राजेन्द्र रावत ( मोबाइल रिकवरी सैल)


