नशे में धुत्त चार युवकों को पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*ना

पोखरी –
थाना पोखरी को सूचना मिली कि कस्बा पोखरी बस स्टेशन के पास चार युवक *1. अमन राणा पुत्र श्री अनिल सिंह राणा निवासी ग्राम रोता थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 21वर्ष, 2. अभिषेक पुत्र श्री यशवंत सिंह निवासी ग्राम ताली कंसारी थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 20 वर्ष, 3. आकाश नखोलिया पुत्र श्री मुकेश नाखोलिया निवासी ग्राम नाखोलियाना थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 23 वर्ष व 4. तरुण नाखोलिया पुत्र श्री गोपाल लाल निवासी ग्राम नाखोलियाना थाना पोखरी जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष* शराब के नशे में धुत्त होकर आपस में लड़-झगड़ कर हंगामा मचा रहे हैं। जिससे दीपावली त्यौहार की खरीदारी कर रहें स्थानीय लोगों और राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना पर थाना पोखरी से मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने चारों युवकों को पहले समझाने का प्रयास किया और शांति से अपने घर जाने की सलाह दी, किन्तु नशे में चूर युवकों ने किसी की बात नहीं सुनी और हुड़दंग जारी रखा। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने चारों युवकों को मौके से ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाने पर चारों युवकों द्वारा अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी गयी। जिसके बाद चारों युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि ऐसी हरकत दोबारा की गई तो सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। चमोली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि त्यौहार खुशियों और भाईचारे के लिए हैं, असामाजिक हरकतें कर बाजार की शांति भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस कड़ी वैधानिक कार्यवाही करेगी।


