गौचर मेला–2025, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम— कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने गौचर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

चमोली –
पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में गौचर मेले के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा गौचर बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य बाजार, मेला मैदान, पार्किंग स्थल, एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की सूचना तत्काल पुलिस को देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग, पुलिस बल एवं होमगार्ड शामिल रहे।
गौचर मेला हमारी संस्कृति और परंपरा का गौरव है — नियमों का पालन करें, सहयोग करें और सुरक्षित रहें।”


