Blog

गाड़ी की किस्त नहीं दी घर आए रिकवरी एजेंट पर भी कर दिया हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

ख़बर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल –

प्राइवेट कम्पनी से गाड़ी फाइनेश करने के बाद किस्त न देने पर रिक्वरी एजेंट घर पहुंचा तो चार लोगो ने पत्थर बाजी व जान से मरने कि धमकी के मामले मै चार लोगो को पौड़ी पुलिस ने हिरासत मै।लिया है चारो को आज न्यायिक मजिस्ट्रेड के सामने पेश किया जाएगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पौड़ी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की परसुंडाखाल क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा रिकवरी एजेंट और उनके अधिवक्ता पर हमला कर पत्थरबाजी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बिना किसी विलंब के मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस के पहुंचने तक स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो चुकी थी। इस दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा दो लोगों के ऊपर पत्थरबाजी की जा रही थी और उन्हें मारने पर उतारू हो रखे थे। झगड़ा कर रहे दूसरे पक्ष को जब पुलिस ने सख्ती से चेताया, तो कई लोग मौके से भागने लगे। पुलिस ने समझाने-बुझाने का हर संभव प्रयास किया, किंतु झगड़ा न रुकने ओर शांति व्यवस्था भंग करने पर 04 व्यक्तियों (अमित,निवासी मेहरगांव पौड़ी,अभिमन्यु रावत, निवासी पैडुलस्यूँ पौडी,अजय कुमार, निवासी परसुण्डाखाल पौडी व ऋतुराज कुकरेती, निवासी लक्ष्मी नारायण मौहल्ला पौडी) को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया। चारों अभियुक्तों को आज माननीय संयुक्त मजिस्ट्रेट, पौड़ी के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

जांच में पता चला कि अमित सिंह नामक व्यक्ति ने अगस्त 2022 में महिंद्रा फाइनेंस से ₹9,00,000 का लोन लेकर बोलेरो वाहन फाइनेंस कराया था। परंतु 03 वर्षों के पश्चात भी न तो वाहन का रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही एक भी किस्त जमा की गई।

बैंक द्वारा बार-बार संपर्क किए जाने के बावजूद भुगतान न करने पर रिकवरी टीम वाहन को कब्जे में लेने हेतु मौके पर पहुंची। किंतु वाहन स्वामी ने नियमों के अनुसार सहयोग करने के बजाय विवाद कर रिकवरी एजेंट एवं अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। वाहन स्वामी का यह व्यवहार पूर्णतः कानून-विरुद्ध एवं अशोभनीय पाया था, जिस पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई।

*नाम पता आरोपी*

1- अमित नेगी पुत्र स्व0 श्री महिपाल निवासी ग्राम गाड का मेहरगांव पट्टी पैडुलस्यूँ पौडी जनपद पौडी गढवाल उम्र 39 वर्ष,

2- अभिमन्यु रावत पुत्र अर्जुन सिंह रावत निवासी गाड का मेहरगांव पट्टी पैडुलस्यूँ पौडी जनपद पौडी गढवाल उम्र 39 वर्ष,

3- अजय कुमार पुत्र स्व0 श्री विमल कुमार निवासी ग्राम परसुण्डाखाल पट्टी पैडुलस्यूँ पौडी जनपद पौडी गढवाल उम्र 29 वर्ष,

4- ऋतुराज कुकरेती पुत्र रमेश चन्द कुकरेती निवासी लक्ष्मी नारायण मौहल्ला पौडी थाना पौडी जनपद पौडी गढवाल उम्र 37 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button