पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

गौचर – पर्यावरण संरक्षण बातों पर चर्चा हुई,वृहद वृक्षारोपण,पेयजल संरक्षण,और प्लास्टिक का उपयोग कम से कम जीवन में उपयोग हो किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है, जो जमीन को उपजाऊहीन ,बना देता है,इस हेतु हमें बेहतर कचरा प्रबंधन करना चाहिए,साथ ही इको ब्रिक बनाना चाहिए,
पौलीथीन,रैपर्स को बोतलों में बन्द करना चाहिए, प्लास्टिक कचरे को जमीन पर विखरने ,फैलने नहीं देना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयाग राज महाकुंभ मेचमोली विभाग से थाली और,थैले भेजने पर बैठक में सराहना की गयी,साथ ही बहुत से कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण में विभिन्न तरह से किये जा रहे उपक्रमों की सराहना की गयी। गौचर मेले में प्लास्टिक रेपर को इधर उधर नहीं बिखरने हेतु जनता से अपील की गई।पर्यावरण संरक्षण गतिविधि चमोली विभाग के जिला टोलियों की चमोली, गौचर में सम्पन्न हुई, जिसमें पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प.उ.क्षेत्र के संयोजक रणबीर जी उत्तराखंड प्रांत के सह संयोजक चन्दन विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक पियुष,जिला चमोली, करप्रयाग के संयोजक धन सिंह , सुबोध ,भाषकरानंद डिमरी टोलियों के कार्यकर्ता रहे,।


