Blog
ड्रिंक & ड्राइव युवक को पड़ा भारी, वाहन भी सीज, हुई गिरफ्तारी

गैरसैण –
शराब के नशे में गाड़ी दौड़ाना एक चालक को भारी पड़ गया। थाना गैरसैण पुलिस ने नशे में धुत होकर तेज व खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो खुद के साथ-साथ सडक पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहा था।
रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान थाना गैरसैण पुलिस टीम ने *वाहन संख्या UK 11-4891* को रोककर जब जांच की, तो जांच में पता चला कि चालक संदीप पवार पुत्र मोहन पवार निवासी कोलियाना, उम्र 32 वर्ष* शराब के नशे में पूरी तरह मदहोश है। पुलिस टीम ने मौके पर चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज़ कर दिया। जनपद चमोली पुलिस हर नागरिक से अपील करती है—सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें और अपने तथा दूसरों के जीवन को खतरे में न डालें। नशे में वाहन चलाना अपराध है और दुर्घटना का न्यौता भी।*


