दो वाहनों का टककर मै तीन लोग घायल
चमोली –
थाना चमोली में डायल 112 के माध्यम से कॉलर मोहित चौहान द्वारा सूचना दी गई कि पीपलकोटी के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई है, जिसमें तीन लोगों को चोटें आई हैं।
सूचना प्राप्त होते ही थाना चमोली से उपनिरीक्षक दिलवर सिंह कंडारी मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस बल द्वारा स्थानीय नागरिकों की मदद से सभी घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में भर्ती कराया गया।मौके पर की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि —एक स्विफ्ट कार (संख्या: UK13TA-0333), जिसमें चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे, पीपलकोटी से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी। वहीं, एक इनोवा कार (संख्या: DL10CZ-8537), जिसमें चालक सहित पाँच लोग सवार थे, बद्रीनाथ से लौट रही थी।
दोनों वाहनों की नवोदय विद्यालय से आगे, कूड़ेदान के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार चालक सहित दोनों सवारियों को गंभीर चोटें आई।मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है ।घायलों के नाम एवं पते —1️⃣ अंकिता तिवारी, पुत्री सुरेश तिवारी, निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश), उम्र – 24 वर्ष2️⃣ आदित्य शर्मा, पुत्र विपिन कुमार शर्मा, निवासी सर्वोदय नगर कॉलोनी, राधाकृष्ण मंदिर के पास, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), उम्र – 26 वर्ष3️⃣ अमित, पुत्र जीतपाल सिंह, निवासी ग्राम सारी, थाना ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग, उम्र – 21 वर्ष (चालक)


