भालु ने गौशाला चिर कर दो बैलो को बनाया निवाला

चमोली –
भालु के आंतक से परेशान दो मवसियों को गौशाला फाड़ कर अपना शिकार बना दिया है जिसे ग्रामीण दहस्त मै है इससे पूर्व भी यही के एक तक मै बैल को भी अपना शिकार बनया था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दशोली व नंदा नगर के अलग -अलग ग्राम पंचायत भतिग्याला विकास खंड दशोली के अबल्ली लाल के दो बैलो को अपना शिकार बनाया है इसे पूर्व भी इसी ग्राम पंचायत के तोक मीमरानी मै भी एक बैल को अपना शिकार बनाया था ग्राम प्रधान नवीन रावत ने बताया कि भालु रात्रि के समय गौशालो छात फाड़ कर एक व्यक्ति के दोनो बैलो को मार दिया है जिससे लोग शाय होते ही ग्रामीण अपने घरो मै दुबकने को मजबूर है क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोपवाल ने कहा कि वन विभाग को इससे पूर्व सूचना देने के बाद भी कोई खास कुछ नही किया इस भालु ने पिछले एक माह से लोगो का जीना दुभर किया है ग्रामीणों की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है ।


