

चमोली –
उत्तराखण्ड स्थापना दिवस (09 नवम्बर 2025) के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड तथा जिला आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग, चमोली के तत्वावधान में आज ग्राम देवर खदोरा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस शिविर में 70 से अधिक ग्रामीणों को निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श, योग, दिनचर्या एवं रोग-प्रतिरोधक उपायों की जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित जनमानस को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगों की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान किया डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, चमोली डॉ. विपुल बर्त्वाल, डॉ . एच. एस. पंखोली, फार्मासिस्ट रवीन्द्र राणा शिविर के सफल आयोजन में आयुष विंग, जिला चिकित्सालय चमोली के समस्त स्टाफ सूरज गोस्वामी सहित — का सक्रिय सहयोग रहा। साथ ही ग्राम प्रधान देवर खदोरा का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से शिविर का सफल संचालन सम्भव हो सका


