Blog

राधिका ज्वेलर्स से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा ले गये

ख़बर को सुनें

हल्द्वानी-

यहां चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा चौराहा स्थित राधिका ज्वेलर्स से करीब डेढ़ करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ किया है। रविवार को जब दुकान स्वामी द्वारा दुकान खोली गई तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दुकान स्वामी रजत शर्मा दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार को अवकाश के चलते दुकान बंद रही। आज रविवार को जब सुबह दुकान खुली तो चोरी का पता चला। चोर दुकान में गैस कटर आदि समान छोड़ लगभग 25 किलो चांदी के साथ सोने के आभूषण व कैश लेकर चंपत हो गए। दुकान के निकट ही रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम लेकर चोर दुकान से निकलते दिखाई दे रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के दौरान चार से पांच लोग सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं।

 

लोगों ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व राधिका ज्वेलर्स से सटी हुई दुकान को कुछ लोगों ने किराए पर लिया था। कुछ दिन से इस दुकान में वह लोग काउंटर आदि बनाने का कार्य कर रहे थे। दुकान स्वामी गौरव सिंह ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी निवासी जनक राज जोशी को दुकान किराए पर दी थी। बताया कि उन्होंने यह दुकान रेडीमेड गारमेंट्स के लिए किराए पर ली थी और किराया भी समय पर दे दिया था। गौरव ने बताया कि आधार कार्ड व अन्य कागज मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि जब दुकान में हम माल भरेंगे तो आपको सारे कागज उपलब्ध करा देंगे।

चोरों ने सोची समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है। मौके पर मिले गैस कटर व टूटी दीवार को देखकर लगता है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के बाद वारदात की है। ज्वेलर्स से सटी दुकान को किराए पर लेना और कोई कागजात न देने से पता चलता है कि किस नीयत से दुकान किराए पर ली गई थी। चोरों ने बगल की दुकान से दीवार तोड़ सोने व चांदी के आभूषणों सहित नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। चोरों द्वारा दुकान की तिजोरी को भी काटे जाने का प्रयास किया गया लेकिन वह असफल रहे।रविवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच साक्ष जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button