भालुओ के आतक से परेशान ग्रामीण ,लगा रहे भालुओ से बचाओ
नंदा नगर (घाट)-
नंदा नगर के ग्राम पंचायत उस्तोली तोक के बुराशि धार में दिन के समय लगातार दो भालूओ का आतंक आतंक मचा रखा है जिससे आम जनमानस को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू को मारने आग्रह किया है ।
नंदा नगर के ग्राम पंचायत उस्तौली के साथ ही राजबगठी , गंडासु, सकण्ड , भेरनी मै भी आज -कल भालू सक्रिय बना है वही रोड पर कार्य प्रगति पर है दूर नेपाल से मजदूर अपने छोटे बच्चों के साथ रोड का कार्य कर रहे हैं और नजदीकी आंगनवाड़ी स्कूल भी है यहां पर भालूओ के द्वारा किसी भी समय अप्रिय घटना की लगातार संभावना बनी है और लोगों का खेती बाड़ी का काम भी इसी क्षेत्र में लगातार बना हुआ है यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग रहेगा कई बार वन विभाग को अवगत किया गया है लेकिन वह इस बात को नजर अंदाज कर रहे हैं बुधवार की रात्रि को ग्राम पंचायत उस्तोली की ऐसी बस्ती में भालू ने दो कुत्तों को अधमरा कर छोड़ दिया था लोगों के हल्ला करने पर भालू भाग गए थे सभी वन विभाग से कई बार गुजारिश करने के बावजूद भी वन विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठा हुआ है ग्रामीणों ने भालुओ को मरने की गुजारिश लगातार बढ़ रही है ।


