जिला पंचायत मै पंचायत सदस्यों को वित्त नियोजन की जानकारी दी गयी

चमोली-
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जिला पंचायत चमोली में नव निर्वाचित सदस्यों के 05 दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय दिवस प्रशिक्षण सत्र बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा.अध्यक्ष श्री दौलत सिंह विष्ट, मा. उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह तथा सम्मानित सदस्यगणों द्वारा किया गया।
द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण सत्र में शैलेन्द्र बुटोला, वित्तीय परामर्शदाता एवं मुकेश चन्द्र भट्ट, लेखाकार, जिला पंचायत चमोली द्वारा वित्तीय औचित्य, बजट निर्माण, अधिप्राप्ति नियमावली-2025, लेखा परीक्षा एवं ऑडिट संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही पवित्रा कठैत, डीपीएम, द्वारा ई-ग्राम स्वराज (पंचायत पोर्टल) के संचालन एवं उपयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह ने राज्य वित्त आयोग, नियम-उपविधि एवं पंचायत की आय से संबंधित विषयों पर जानकारी दी।
प्रशिक्षण के साथ ही जिला पंचायत चमोली की विभिन्न समितियों निर्माण समिति, जल प्रबंधन एवं जैव विविधता समिति, नियोजन एवं विकास समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, शिक्षा समिति एवं प्रशासनिक समिति का संचालन किया गया। जिन समितियों में सभापति निर्वाचित/प्रस्तावित नहीं थे, उनमें सभापति चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।साथ ही प्रथम बैठक में पारित प्रस्तावों की सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गई एवं समितियों में संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में मा. अध्यक्ष श्री दौलत सिंह विष्ट, मा. उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह, सम्मानित सदस्यगण श्रीमती रमा देवी, श्रीमती उर्मिला विष्ट, श्रीमती कामेश्वरी देवी, श्रीमति कला देवी, श्री प्रदीप बुटोला, विक्रम सिंह, श्री जगदीश सिंह सहित अधिकारीगण अपर मुख्य अधिकारी श्री तेज सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम.एस. विष्ट, प्रशासनिक अधिकारी के.सी. जोशी, यशवंत सिंह विष्ट आदि उपस्थित रहे।


