शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

चमोली –
शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पीड़ितों को न्याय दिलाने और महिला अपराधों पर सख्त नियंत्रण के लिए चमोली पुलिस की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
दिनांक 26 सितम्बर 2025 को पीड़िता द्वारा थाना गोपेश्वर पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पहचान *राज बहादुर पुत्र राधे प्रसाद निवासी ग्राम अनंतपुर, तहसील हाटा, थाना अहरोली बाजार, जनपद कुशीनगर (उ.प्र.), उम्र 42 वर्ष* से गोपेश्वर में हुई थी। आरोपी ने पीडिता को शादी का प्रस्ताव देकर युवती का विश्वास जीता और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, किंतु बाद में विवाह करने से साफ इंकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और किसी से कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। पीड़िता की तहरीर पर थाना गोपेश्वर में तत्काल *मु0अ0सं0 24/2025, धारा 376(2)(n)/506 भादवि* में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार* के निर्देशन एवं *पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट* के पर्यवेक्षण में विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय प्रयास शुरू किए गए। सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और लगातार सुरागरसी के आधार पर जुटाई गयी जानकारी के पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लखनऊ रवाना किया गया। जहाँ दबिश देकर आरोपी को दिनांक 24.11.25 को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है। एसपी चमोली ने पूरी पुलिस टीम की त्वरित एवं प्रभावशाली कार्रवाई की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा: “महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर किसी भी प्रकार का अपराध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी को कठोरतम सजा दिलवाने हेतु न्यायालय में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाएगी।”*
यह कार्रवाई दर्शाती है कि चमोली पुलिस न केवल अपराधियों के विरुद्ध कठोर रुख अपनाती है, बल्कि पीड़ितों को बिना किसी भय के आगे आने और न्याय पाने का पूर्ण भरोसा भी देती है। यह कदम समाज में स्पष्ट संदेश देता है कि महिला अपराधों को किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जाएगा।
*पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह राठौड़
2.उ0नि0 प्रमोद खुगशाल
3.उ0नि0 मीता गुसाँई
4.आरक्षी प्रदीप कुकरेती
5.आरक्षी हरेन्द्र
6.आरक्षी राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल)


